Agra News: आगरा के मशहूर कारोबारी के घर मिला कुबेर का खजाना, लगातार 72 घंटे चली Income Tax की रेड
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रिपोर्ट के मुताबिक बता दें कि आगरा में सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी। बताया जा रहा है कि इनके घर पर कुबेर का खजाना मिला है। यह रेड पूरे 72 घंटे तक चली है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला।
Agro Haryana, New Delhi उत्तर प्रदेश के आगरा में सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां पर इनकम टैक्स (Income Tax) की रेड तीसरे दिन भी जारी रही. बताया जा रहा है तीन दिनों से चल रही रेड के दौरान कई अहम दस्तावेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियो के हाथ लगे हैं।
दरअसल, कोलकाता की अदम्या गोल्ड के यहां पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी. इस दरम्यान आगरा के सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ की फर्म ओम कमोडिटी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया. इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने आगरा के सर्राफा कारोबारी अजय अवागढ़ के यहां पर छापेमारी को अंजाम दिया।
तीन दिनों से हो रही कारोबारी से पूछताछ
बताया जा रहा है डिपार्टमेंट ने वर्ष 2018 की इनकम टैक्स रेड की फाइलें भी खंगालना शुरू कर दिया है. आठ सदस्यीय टीम पिछले तीन दिनों से कारोबारी से पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान सर्राफा कारोबारी घिरता नजर आया. यही वजह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का शिकंजा लगातर कसता जा रहा है. पूछताछ के दौरान सर्राफा कारोबारी ने गाना सुनने की फरमाइश कर डाली।
इनकम टैक्स ने जब्त किए लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क
जानकारी के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में आयकर विभाग ने लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क और कागजी दस्तावेज जब्त किए हैं. इतना ही नहीं अजय अवागढ़ के उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है, जो कारोबारी द्वारा तोड़ दिया गया था
अधिकारी टूटे हुए मोबाइल से डाटा रिकवरी करने में जुटे हैं. बताया जा रहा है की कारोबारी टैक्स चोरी का बड़ा खिलाड़ी साबित हो रहा है. जांच का दायरा अहमदाबाद की फर्म सुबुधी तक पहुंच गया है…………