फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया

फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया। WhatsApp का नया फीचर डिवाइस के आईपी एड्रैस के साथ ऐसा खेल कर देगा कि साइबर फ्रॉड करने वाले मुश्किल में पड़ जाएंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

साइबर फ्रॉड के मामले देश में रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और इनके लिए शायद सबसे मुफीद प्लेटफॉर्म WhatsApp है. मुफीद इसलिए क्योंकि अकेले हमारे देश में इसके करोड़ों अकाउंट हैं. मैसेजिंग ऐप पर गाहे-बगाहे फ्रॉड के केस सुनने को मिल जाते हैं फिर चाहे बात लिंक भेजकर बैंक अकाउंट साफ करने की हो या न्यूड वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने की. वॉट्सऐप इनसे निपटने के लिए कई सारे काम करता है और अब उसने एक जरूरी फीचर ऐड करने की घोषणा की है. इस फीचर के आने के बाद स्कैम करने वाले आपकी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाएंगे. क्या है ये फीचर, चलिए समझते हैं।

फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।
फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।

लोकेशन का पता चलना होगा मुश्किल 

मेटा के मालिकना हक वाला वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने से डिवाइस का आईपी एड्रैस हाइड करना संभव होगा. दरअसल जब भी यूजर्स ऐप का इस्तेमाल कॉल करने के लिए करते हैं तो लोकेशन से लेकर आईपी एड्रैस के लीक होने के चांस होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दरमियान एक किस्म का मल्टीचैनल सिस्टम एक्टिव होता है. ग्रुप कॉल के दौरान तो इसकी संभावना और बढ़ जाती है।

फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।
फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।

स्कैम करने वाले इसी का फायदा उठाते हैं और यूजर्स की लोकेशन के साथ उनके डिवाइस के डिटेल्स पर डकैती डालते हैं. लेकिन अब शायद ऐसा करना बेहद मुश्किल होगा. वॉट्सऐप से जुड़े फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetainfo ने इस फीचर से जुड़े डिटेल्स साझा किये हैं. उसके मुताबिक जल्द ही ‘Protect IP address in calls’ का फीचर सेटिंग्स में उपलब्ध होगा।

हालांकि, ये फीचर ऑप्शनल होगा. मतलब ये यूजर पर निर्भर करेगा कि उसे अपने डिवाइस की लोकेशन और आईपी एड्रैस को छिपाकर रखना है या नहीं. वैसे नया फीचर यूजर की प्राइवेसी में एक और लेयर जोड़ देगा मगर इसकी वजह से कॉल की क्वालिटी में थोड़ी कमी आ जाएगी. दरअसल फीचर इनेबल होने पर सारे कॉल्स वॉट्सऐप के सर्वर से रूट होंगे. ऐसे में कुछ मिली सेकंड (ms) की देरी नजर आना संभव है.

फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।
फ्रॉड करने वालों की अब खैर नहीं! WhatsApp ने इनके पर कतरने का हथियार ढूंढ लिया।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वॉट्सऐप यूजर के अनुभव को अच्छा करने के लिए कई सारे फीचर्स पर काम कर रहा है. अभी हाल ही में ऐप ने मैकबुक के लिए नया वॉट्सऐप ऐप लॉन्च किया है. ऐप की मदद से 8 यूजर एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं, वहीं 32 लोगों के लिए एक साथ ऑडियो कॉल की जा सकती है.