Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी

Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फेसबुक का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी जाने की बात कही जा रही है,

 

लेकिन व्यक्तिगत डीटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है। डाउन डकटेक्टर के मुताबिक, परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी
Facebook Instagram Down: फेसबुक-इंस्टाग्राम अचानक ठप; यूजर्स के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, लॉगिन करने में परेशानी

 

*फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर…. मेटा अकाउंट हुआ क्रेश…* यूजर्स के फेसबुक अकाउट बंद हुए, लॉग आउट के बाद नहीं हो रहा लॉगइन… मेटा के सभी अकाउंट हुए बंद, इंस्टाग्राम अकाउंट भी लॉग आउट, यूजर्स को हैकर्स का डर सताया….

लोग अपने खाते लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स लगातार परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है.

लोग जमकर ट्वीट कर रहे अपनी समस्या

फेसबुक और इंस्टाग्राम अपनी समस्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिख रहे हैं. एक्स पर facebookdown और instagramdown ट्रेंड कर रहा है.

 

.