new india 24 news

UP Police Constable Exam Date 2024 जारी हुआ देखे कब होगा पेपर।

UP Police Constable Exam Date 2024 जारी हुआ देखे कब होगा पेपर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रो. इस भर्ती के तहत कुल 60,244 पद रिक्तियां दिनांक 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक पूर्व में ऑनलाइन माध्यम से प्रकाशित की गई थीं। पुलिस में भर्ती 2023 में अभ्यर्थियों के लिए भर्ती हेतु ई-प्रवेश पत्र (ई-प्रवेश पत्र) आयोग की वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि:

UP Police Constable Exam Date 2024:-

परीक्षक – उत्तर प्रदेश सरकार

विभाग का नाम – आमेर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड

विज्ञापन संख्या – पीआरबी:1(150)/2023

पद का नाम- पुलिस कांस्टेबल

कुल पद – 60,244

परीक्षा की तिथि – 17 एवं 18 फरवरी 2024

परीक्षा का तरीका- ओएमआर आधारित

परीक्षण अवधि – 2 घंटे

हेल्पलाइन नंबर- 0522-2235752

आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in

यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए 60,244 रिक्तियां निकाली हैं, जिनकी लिखित परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी 2024 को आयोतिज में जारी की गई है। पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी। यूपी पुलिस में पुरूषों एवं महिलाओं के लिए प्रतिमाह लेबल के आधार पर वेतन बैंड 5200-20200, ग्रेड वेतन 2000 नए वेतनमान में वेतनमान वेतनमान रु. 21700/- के बुनियादी ढांचे के पात्र बिल्डरों की लिखित परीक्षा ओ मार्केटप्लेस (ओएमआर) आधारित परीक्षा के आधार पर सिस्टम के सम नामांकन का चयन किया जाएगा। अभ्‍यर्थियों की अंतिम तिथि के अनुसार लिखित परीक्षा एक ही तिथि को एकल पीएलआई में या एक से अधिक तिथियों को अलग-अलग पीएलआई में या एक से अधिक तिथियों को अंतिम चरण में शामिल किया जाएगा।

यूपी पुलिस कार्मिक भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

उत्‍तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी कि गई आधिकारिक अधिसुचना के अनुसार चयन प्रक्रिया OMR उत्‍तर पत्रक पर आधारित लिखित परीक्षा (Written Exam), शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test), शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) एवं दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा

UP Police Constable Exam Pattern 2024

लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी, जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्‍न पुछे जाएगे जिनमें प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिए 2 अंक निर्धारित हैं एवं प्रत्‍येक गलत उत्‍तर के लिए 0.5 (ऋणात्‍मक) अंक प्रदान किये जाएगे।

 

RuviSubject Questions Marks Duration

[1] सामान्‍य ज्ञान (General Knowledge) 38 76 120 मिनट

[2] सामान्‍य हिन्‍दी (General Hindi) 37 74

[3] संख्‍यात्‍मक एवं मानसिक योग्‍यता (Nemerical & Mental Ability) 38 76

[4] मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, I.Q. & Reasoning Ability) 37 74

= Total 150×2= 300

UP Police Constable Exam Date 2024 महत्वपूर्ण लिंक = https://uppbpb.gov.in/FilesUploaded/Notice/Vigapti-

 

Exit mobile version